सफलता के ये सूत्र दिखने में काफी छोटे हैं लेकिन इनमे सफलता की चाबी छुपी है। अगर इन सूत्रों को हमने अपना लिया तो हमारी सफलता की राह काफी आसान हो जाएगी। तो आज से ही सफलता के 10 राज ध्यान में रखें और सफलता की सीढियाँ चढ़नी शुरू कर दीजिये।

1. जब सब सोच रहे हों, आप निर्णय लें।

2. जब सब इच्छा जाहिर कर रहे हों, आप काम करें।

3. जब सब पीछे हटें, आप डटे रहिये।

4. जब सब काम पर गुस्सा दिखाएँ, आप उसे कर के दिखाएँ।

5. सिर्फ सुनिए, जब सब बोल रहे हों।

6. जब पूरी दुनिया आराम कर रही हो, आप अपने काम को बेहतर करने के लिए जागिये।

7. जब दुनिया खेल रही हो, आप अपना भविष्य रचिये।

8. शुरुआत करिये, जब लोग डर रहे हों।

9. जब लोग पैसे उड़ा रहे हों, आप बचाइए।

10. आलोचना का जवाब, सराहना से दीजिये।