यह विचार आदरणीय श्री भोजराज जी सर(नागौर) के हैं जो पिछले कई वर्षों से विद्यालयों में पारदर्शिता व स्कूली शिक्षा को बेहतर ओर गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

आज उन्होंने न्याय पालिका को एक खुला पत्र लिखकर अपील की है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं पर जो भी केस दर्ज व लंबित है उनका जल्द से जल्द निपटारा हो

ताकि भ्रष्टाचार युक्त शासन करने वालों का अंत हो जाये ओर फिर से एक बार अपने देश को सोने की चिड़िया वाला तमगा हासिल हो सके।